देहरादून, मई 5 -- प्राथमिक शिक्षकों ने आनलाइन हाजिरी का विरोध तेज कर दिया है। प्राथमिक शिक्षक संघ की सोमवार को हुई वर्चुअल बैठक में इस पर आंदोलन की भी चेतावनी दी गई। आठ मई से वे काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। बैठक में शिक्षकों ने कहा कि विभाग लगातार शिक्षकों के विशेष वर्ग के प्रति अविश्वास और असम्मान की भावना दिखा रहा है। जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। बैठक में उपस्थित शिक्षक और उनके प्रतिनिधयों ने कहा कि अधिकांश शिक्षकों के पास स्मार्ट फोन उपलब्ध नहीं हैं। देहरादून शहर से लेकर सुदूर कालसी, चकराता की विषम भौगोलिक परिस्थिति के चलते विद्यालयों में नेटवर्क की समस्याओं के कारण पहले ही बहुत समस्याओं का प्रतिदिन सामना करना पड़ रहा है। शिक्षक सत्यनिष्ठा से लगातार कार्य कर रहे हैं तथा इस प्रकार के आदेशों से समाज में शिक्षकों की छवि धूमिल हो रही है।...