भभुआ, अप्रैल 29 -- शिक्षा विभाग के मुख्यालय ने पुस्तक वितरण करने का दिया निर्देश पुस्तक वितरण करने के बाद प्रधानाध्यापक विभाग को देंगे जानकारी (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। प्राथमिक व मध्य विद्यालय में नया सत्र शुरू होने के बाद विभाग ने कक्षा एक से आठ तक के छात्रों को पुस्तक वितरण करने का निर्देश दिया था। लेकिन, कुछ विद्यालयों में पुस्तक वितरण का कार्य नहीं हो सका है। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने निर्देश जारी कर दो मई तक प्राथमिक व मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुस्तक उपलब्ध कराने की बात कही है। इसको लेकर विभागीय अधिकारियों ने पुस्तक वितरण शुरू कराया है। शिक्षा विभाग के एआरपी मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि विद्यालयों में पुस्तक वितरण करने के लिए सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है। पुस्तक वितरण कार्...