भभुआ, फरवरी 21 -- सर्व शिक्षा अभियान की ओर से वर्ष फरवरी 2023 में विद्यालयों को दी गई थी फर्स्ट एड किट के लिए राशि फर्स्ट एड की मिली राशि से विद्यालय प्रबंधन ने खरीदे थे दवा व कीट खेलने के दौरान चोट लगने पर बच्चों को ले जाना पड़ रहा है अस्पताल ग्राफिक्स 135787 छात्र नामांकित हैं प्रारंभिक विद्यालयों में 83664 छात्र दाखिला लिए हैं मध्य विद्यालयों में भभुआ, एक प्रतिनिधि। कैमूर के प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए फर्स्ट एड की अच्छी व्यवस्था नहीं है। फरवरी 2023 में सर्व शिक्षा अभियान द्वारा सभी मध्य व प्राथमिक विद्यालयों को फर्स्ट एड के लिए दो-दो हजार रुपए भेजा गया था। इस राशि से विद्यालय प्रबंधन ने फर्स्ट एड बॉक्स, डिटॉल, रूई, कॉटन बैंडेज, कैची, हैंडी प्लास्ट, थर्मोमीटर, सेनेटाइजर, नैपकिन, सेनेटरी पैड, गर्म पट्टी, सफरामाइसिन, ...