हाजीपुर, सितम्बर 20 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के वर्ग एक से आठ तक के हुए अर्ध-वार्षिक परीक्षा के बाद कॉपी का मूल्यांकन का कार्य शिवनंदन गया उच्च विद्यालय बाकरपुर के परिसर में किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा के आदेशानुसार शैक्षिक वर्ष 2025-26 के सभी सरकारी प्रारंभिक एवं मध्य विद्यालयों के अध्यनरत वर्ग-एक से आठवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 16 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगा। निर्देशक के रूप में सपना कुमारी, समन्वयक धर्मनाथ शर्मा, प्रधान प्रशिक्षक आनंदी पासवान व नंदकिशोर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है। मूल्यांकन कार्य में प्रतिनियुक्त अन्य विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं में राजकुमार राय,संजय कुमार, राजेश कुमार, रामदया...