पीलीभीत, जनवरी 24 -- पीलीभीत। वसंत पंचमी पर पालिकाध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल की पहल पर शहर के विभिन्न प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में बेंच-फर्नीचर सेट वितरित किए गए। पालिकाध्यक्ष डॉ. आस्था ने बताया कि बसंत पंचमी का पर्व विद्या की देवी मां सरस्वती को समर्पित होता है। ऐसे शुभ अवसर पर अगर बच्चों को शिक्षा से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, तो यह वास्तव में पर्व का सार्थक रूप होता है। विद्यालयों में कुल 244 बेंच-फर्नीचर सेट उपलब्ध कराए गए हैं। प्राथमिक विद्यालय ताखान में बीएसए रोशनी सिंह की उपस्थिति में विद्यालय को बेंच-फर्नीचर सेट प्रदान किए गए। विद्यालय परिसर में मां सरस्वती को नमन कर तहरी का प्रसाद वितरित किया गया। पालिकाध्यक्ष के मुताबिक अन्य प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में भी चरणबद्ध तरीके से बेंच-फर्नीचर सेट पहुंचाए जा रहे हैं। ब...