अंबेडकर नगर, फरवरी 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय/उच्च शिक्षण संस्थान/विश्वविद्यालय के साथ परिषदीय विद्यालय की टयूनिंग/युग्मन प्रक्रिया को पूर्ण कराने, संसाधनों के प्रयोग तथा विद्यालय एवं जनपद स्तर पर संपादित की जाने वाला गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला बेसिक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य में परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय का निजी विद्यालयों के साथ युग्मन किए जाने के शासनादेश के क्रम में विद्यालयों के अलगाव को समाप्त करने, शिक्षकों से बेहतर सहयोग, समन्वय के साथ ही विद्यालयों के बीच पारस्परिक सकारात्मक एवं सयहयोगात्मक वातावरण सृजन करने के ल...