मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पहलीबार जिले के अपग्रेड प्लस टू स्कूल से लेकर प्राथमिक स्कूल तक को नियमित प्रधानाध्यापक मिले हैं। जिले के 1551 प्राथमिक स्कूल को प्रधान शिक्षक और 299 अपग्रेड प्लस टू स्कूल को हेडमास्टर मिल गए हैं। सोमवार को प्रधान शिक्षकों के स्कूल आवंटन के साथ ही जिले के प्राथमिक विद्यालयों को नियमित प्रधान शिक्षक मिल गए। इससे पहले हेडमास्टर का भी स्कूल आवंटन विभाग की ओर से कर दिया गया। जिले में कुल 309 अपग्रेड प्लस टू स्कूल हैं। इनमें आठ में पहले से बीपीएएसी द्वारा चयनित प्रधानाध्यापक पदस्थापित हैं। 301 स्कूल खाली हुआ था, जिसमें जिले को 299 हेडमास्टर मिले हैं। दो स्कूल ऐसे हैं, जो रिक्ति भेजने के बाद नवसृजित उच्च माध्यमिक विद्यालय बने हैं। इसमें नगर पंचायत सरैया के अंतर्गत एक और एक सकरा का नवसृजित उच...