घाटशिला, अगस्त 2 -- गालूडीह।गालूडीह थाना क्षेत्र के धोबोडांगा प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने किचन का ताला तोड़कर भारी उत्पात मचाया। चोरों ने रसोईघर में रखे ड्रम में भरे चावल को निकालकर जमीन पर फेंक दिया, किचन में खाना बनाकर गैस जलती छोड़ दी और जाते समय चावल का ड्रम लेकर फरार हो गए।घटना का खुलासा शनिवार सुबह उस वक्त हुआ जब विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सोनाराम सोरेन विद्यालय पहुंचे। उन्होंने देखा कि किचन का ताला टूटा हुआ है और रसोईघर खुला हुआ है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष दिव्या हांसदा को दी। दिव्या हांसदा उस समय गांव से बाहर थीं, लेकिन सूचना मिलने पर ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।घटनास्थल के पास से लोहे की छड़ बरामद हुई, जिससे चोरों ने ताला तोड़ा था। प्रधा...