पाकुड़, दिसम्बर 19 -- प्राथमिक विद्यालय हाथकाठी हिन्दी में जन्मोत्सव सह तिथि भोजन का आयोजन हिरणपुर, एक संवाददाता। उपायुक्त मनीष कुमार की पहल पर प्रखंड के सभी विद्यालयों में गुरूवार को जन्मोत्सव सह तिथि भोजन का आयोजन किया गया। इसी क्रम में प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय हाथकाठी हिन्दी में भी यह कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के कुल 10 बच्चों का सामूहिक रूप से जन्मोत्सव मनाया गया। बच्चों ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। जबकि विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें विशेष तिथि भोजन कराया गया। विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया। जिससे पूरे विद्यालय में उत्सव का माहौल देखने को मिला। मौके पर उपस्थित शिक्षकों ने बच्चों को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में आपसी प्रेम, सहभागित...