दुमका, मई 11 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड के शैक्षणिक क्षेत्र अंतर्गत गुवासोल संकुल अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हरिपुर में शनिवार को नामांकित 51 बच्चों में मात्र चार बच्चे ही उपस्थित मिले। विद्यालय के एक मात्र शिक्षक दिलीप सोरेन बच्चों को श्यामपट्ट में कुछ लिखाकर कुर्सी पर बैठे मोबाइल चलाते दिखे। विद्यालय में साढ़े दस तक कोई भी मध्याह्न भोजन बनाने के लिए रसोईया या संयोजिका नहीं पहुंची थी। बच्चों से पूछने पर बताया कि न तो स्कूल में किट का वितरण किया गया है और न ही पोशाक में जूता मौजा ही दिया गया है। विद्यालय प्रांगण में अवस्थित शौचालय बेकार पड़ा हुआ है। जो उपयोग के लायक नहीं है बच्चे झाड़ियों का सहारा लेकर शौच करने जाने को विवश हैं। वहीं टंकी का पानी मोटर चोरी होने के बाद साल भर से बंद है। एक चापाकल के भरोसे कभी कभार बमुश्किल से दो रसोईया...