गंगापार, अक्टूबर 10 -- विकास खंड क्षेत्र उरुवा के प्राथमिक विद्यालय रामनगर द्वितीय में गुरुवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर साउंड सिस्टम सहित कई सामान चोरी कर लिए। शुक्रवार सुबह जब विद्यालय खुला तो कर्मचारियों ने देखा कि बाहर चैनल का ताला टूटा हुआ है। यह देखते ही शिक्षकों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। शिक्षकों ने बताया कि ऑफिस का ताला तोड़कर चोर एक बड़ा साउंड सिस्टम, दो स्पीकर और खेल सामग्री उठा ले गए। वहीं रसोईघर (किचन) का बाहरी ताला भी तोड़ा गया,लेकिन अंदर का ताला नहीं टूट पाने से किचन का सामान सुरक्षित रहा। करवा चौथ की छुट्टी पर रहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका स्तुति श्रीवास्तव ने चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...