बहराइच, अगस्त 19 -- शिवपुर, संवाददाता। चोरों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय बसंतापुर में सोमवार देर रात ताला तोड़ डाला। चोर लगभग एक लाख की सम्पत्ति ले गए। इसकी भनक लोगों को सुबह लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात की।प्रधान शिक्षक ने थाने में तहरीर दी है। एक सप्ताह में चोरी की यह दूसरी वारदात है। खैरीघाट थाने के उच्च प्राथमिक विद्यालय बसंतापुर में सोमवार मंगलवार की मध्य रात में चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़ डाला। प्रधान शिक्षक अनवर परवीन ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह करीब आठ बजे जब विद्यालय पहुंची तो कार्यालय सहित दो कमरों का ताला टूटा हुआ था। सामान बिखरा पड़ा था। अनवर परवीन के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक समेत करीब एक लाख के सामान चोर चुरा ले गए हैं। 14 अगस्त की रात भी चोरों ने वारदात की थी। उस दिन भी लगभग 25 हजार रुपए का सामान ग...