किशनगंज, जून 17 -- पोठिया, निज संवाददाता। बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में सोमवार से प्राथमिक विद्यालय सुहागी में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन विद्यालय की प्रभारी प्रधान शिक्षिका कुमारी निधि व विद्यालय शिक्षा समिति के पदेन अध्यक्ष तथा सचिव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण शुरू होने से पहले प्रधानाध्यापिका ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में स्काउट और गाइड प्रशिक्षण सभी बच्चों के लिए अनिवार्य है। स्काउट गाइड का प्रशिक्षण जीवन जीने की कला सिखाता है। इस प्रकार बच्चो के बीच कई महत्वपूर्ण जानकारियों से साझा किया गया।इन्होंने बताया की हमारे विद्यालय के लिए बहुत खुशी की बात यह है कि जिला संगठन आयुक्त सुशील कुमार गुप्ता द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित किया ज...