बिजनौर, जुलाई 6 -- खुर्शीद मसूरी के प्रयासों से नजीबाबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय साहनपुर द्वितीय की मुख्य अध्यापिका फरहत खान को बहाल कर दिया गया है। नजीबाबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय साहनपुर द्वितीय की मुख्य अध्यापिका फरहत खान को उर्दू में स्कूल का नाम लिखे जाने के मामले में निलम्बित किये जाने के बाद आसपा मंडल प्रभारी खुर्शीद मंसूरी ने बीएसए बिजनौर और खंड शिक्षा अधिकारी चरन सिंह को एक पत्र सौंपा था, जिसमें उनकी तत्काल बहाली की मांग की गई थी। बहाल ना करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई थी। सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने डीएम बिजनौर से बहाल करने को कहा था। इसके बाद फरहत खान को बहाल कर दिया गया। बीएसए बिजनौर और खंड शिक्षा अधिकारी चरन सिंह को पत्र सौंपने में खुर्शीद मंसूरी के साथ मौलाना अतीक अहमद, परवेज पाशी, सांसद प्रतिनिधि विवेक सेन, शहजाद पूर्व ...