चक्रधरपुर, फरवरी 23 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के सुरबुड़ा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय सरजमडीह का एक सोलर जलमीनार खराब हो गया हैं। पिछले चार माह से यह सोलर जलमीनार खराब पड़ा हुआ हैं। हालांकि विद्यालय में मोटर से पानी टंकी में चढ़ाकर उपयोग किया जा रहा हैं। लेकिन सोलर जलमीनार बनाने की दिशा में कोई पहल नहीं हो रहा हैं। तीन दिन पूर्व मुखिया ने जब विद्यालय का निरीक्षण किया था तो विद्यालय के शिक्षक ने बताया कि विभाग द्वारा मिस्त्री भेजा गया था। लेकिन वह सोलर जलमीनार ठीक नहीं कर पाया। सोलर में लगे स्वीच को खोलकर बनाने के लिए ले गया हैं। वहीं इस सोलर जलमीनार से गांव के ग्रामीण भी इसका उपयोग करते हैं। लेकिन खराब होने से उन्हें भी दिक्कत हो रही हैं। मौके पर मुखिया जंगल सिंह गागराई ने कहा कि सोलर खराब हैं तो इसकी सूचना मुझे देना चाहिए था। पंचायत ...