संतकबीरनगर, नवम्बर 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के गांवों के विकास के लिए शासन की ओर से अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। शिक्षा-स्वास्थ्य के साथ शुद्ध पेयजल, गांव को साफ-सुथरा रखने व पंचायत सचिवालय से लोगों का जन सुविधा देने के लिए हर उपाय किया जा रहा है। वहीं इसके विपरीत सेमरियावां ब्लॉक गांवों में समस्याओं का अंबार लगा है। ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं। ब्लाक क्षेत्र का उपधी गांव भी समस्याओं के मकड़जाल से जूझ रहा है। उपधी गांव की सड़कें बदहाल हो गई हैं। गांव में नौनिहालों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य के सुविधाएं नदारद हैं। यहां सफाई व्यवस्था काफी खराब है। गांव में जगह-जगह गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। ग्रामीणों को पानी पीने के लिए शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। गांव के लोग नारकीय जीवन यापन करने पर...