मेरठ, अगस्त 2 -- बुढ़ाना गेट चौराहे के पास प्राथमिक विद्यालय वैदवाड़ा में शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश सिंह पहुंचे और उन्होंने निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल के सभी कमरों, फर्श व मुख्य गेट की हालत देखी। गेट को बेकार हाल में देख तुरंत मरम्मत शुरू कराई। बता दें कि आपके प्रिय हिन्दुस्तान अखबार ने घंटी बजाओ के अंतर्गत विद्यालय की स्थिति को उजागर किया था। शुक्रवार को इसका संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने निरीक्षण किया। खंड शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश सिंह व शिक्षामित्र शालिनी गुप्ता ने आसपास की गलियों में भ्रमण किया और बच्चों व अभिभावकों से बातचीत की। इस दौरान लगभग 13 बच्चों का स्कूल में नामांकन हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूल में दो स्कूलों की पेयरिंग हुई और जल्द ही कंपोजिट ग्रांट के माध्यम से कमरों को सुधारने, पुताई का काम शुरू...