अयोध्या, जुलाई 8 -- अयोध्या, संवाददाता। पुरुषोत्तम नगर वार्ड अन्तर्गत पूरे हुसैन खां के लोग सोमवार को उप जिलाधिकारी सदर से मिले और उन्हें गांव के प्राथमिक विद्यालय में मानक के अनुरूप पर्याप्त बच्च्चे हैं। फिर भी प्राथमिक विद्यालय पूरे हुसैन खां को प्राथमिक विद्यालय चांदपुर हरिवंश में विलय किये जाने का विरोध किया। स्थानीय लोगों का कहना था कि गांव में ही एयरपोर्ट से विस्थापित लोगों को मकान बनाने के लिए शिक्षा विभाग की जमीन दी गयी है। उस पर लोग अपना मकान बनाकर रह रहे हैं। वहां पर शिक्षा विभाग के खाली जमीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। वहां पर प्राथमिक विद्यालय और काली माता जी का मन्दिर जो वर्तमान समय में विद्यालय प्रांगण में स्थित है, दोनो के लिए जमीन उपलब्ध कराकर निर्माण किया जा सकता है। प्राथमिक विद्यालय से पूरे गांव के बच्चों का भविष्य ज...