एटा, जुलाई 19 -- ब्लाक क्षेत्र के थाना मलावन क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय विरामपुर में शिक्षामित्र का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना मलावन क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय विरामपुर में ग्राम तुर्कीपुरा शाहआलमपुर के निवासी महीपाल सिंह शिक्षामित्र पद पर कार्यरत थे। शनिवार को मृतक शिक्षामित्र महीपाल सिंह का शव संदिग्ध परिस्थिति में विद्यालय परिसर में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है पढ़ाते समय अचानक शिक्षामित्र की तबियत बिगड़ गई। जिससे विद्यालय में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। शिक्षामित्र महीपाल सिंह की मौत का सही कारण जानने के...