गोरखपुर, जुलाई 26 -- ब्रह्मपुर/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। प्रदेश सरकार के निर्देश पर बिजली निगम ने प्राथमिक विद्यालयों परिसर से एचटी व एलटी लाइन हटाने का काम शुरू कर दिया है। चौरीचौरा विद्युत खंड में सबसे पहले विभाग ने ब्रह्मपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रामपुरा परिसर से एचटी लाइन व ट्रांसफार्मर को हटाने का काम किया है। इस विद्यालय में एक सप्ताह पूर्व करंट के चपेट में आने से कक्षा पांच के छात्र अंकित की मौत हो गई थी। इसको लेकर हड़कंप मच गया था। यहां की घटना को संज्ञान में लेते हुए बिजली निगम के चेयरमैन ने प्रदेश के सभी विद्यालय परिसर से लाइन हटाने का आदेश और बजट जारी कर दिया। इसके बाद निगम इस अभियान में जुट गया है। एसडीओ पंकज कुमार गुप्ता के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय से एचटी लाइन को सौ मीटर परिसर से दूर शिफ्ट करवा दिया। गुरुवार को ...