चमोली, अप्रैल 22 -- राजकीय प्राथमिक विद्यालय रविग्राम ज्योतिर्मठ में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें सभी नव प्रवेशी छात्र छात्राओं का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत ने मां सरस्वती के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्वलित किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में विद्यालय के प्रति रुचि और बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि पूरे जनपद के विद्यालय एवं उसमें अध्यनरत छात्र छात्रओं में गुणात्मक सुधार होता रहे। कहा कि आज के नौनिहाल बच्चे कल देश का भविष्य बनेंगे इस लिए हर विद्यालय के अध्यापकों का नैतिक दायित्व बनता है कि छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ साथ नैतिक शिक्षा भी सिखायें। इस अवसर पर विद्यालय में 6 बच्चों ने प्रवेश लिया। कार्यक्रम में बीईओ पंकज ...