बेगुसराय, जून 13 -- देवना औद्योगिक क्षेत्र, एक संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सौजन्य से प्राथमिक विद्यालय मोसादपुर में तीन वर्ग कक्ष, शौचालय तथा चाहरदीवारी का निर्माण होना है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इसके लिए 43 लाख 64 हजार 900 रूपये दिये हैं। शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, मटिहानी विधायक राज कुमार सिंह, बेगूसराय जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने संयुक्त रूप से वर्ग कक्ष समेत अन्य निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। विधायक राज कुमार सिंह समेत अन्य अतिथियों ने कहा कि ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था को सशक्त करने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय मोसादपुर में नये वर्ग कक्ष, शौचालय तथा चाहरदीवारी का निर्माण कार्य होना है। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार शिक्षा, स्वास्थय, खेल और आधारभूत संरचना के...