हापुड़, अगस्त 13 -- बुधवार को प्राथमिक विद्यालय सिखेड़ा नंबर 1, विकास क्षेत्र धौलाना में हर घर तिरंगा यात्रा बड़े उत्साह के साथ निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता सत्या ने किया। इस अवसर पर विद्यालय का पूरा स्टाफ और सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। तिरंगा यात्रा के दौरान बच्चों ने हाथों में तिरंगा थामे देशभक्ति के नारे लगाए और उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के आगे-आगे देशभक्ति के गीत गूंज रहे थे, जिससे माहौल देशप्रेम से ओत-प्रोत हो गया। रैली गांव की गलियों और मोहल्लों से होते हुए प्राथमिक विद्यालय सिखेड़ा नंबर 1 के प्रांगण में समाप्त हुई। इस कार्यक्रम में सहायक अध्यापक निमिषा, संगीता पाठक, ज्योति रानी, मंजू रानी, रेनू गौतम और सुशील कुमार सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। सभी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे बच्च...