बुलंदशहर, जुलाई 13 -- तहसील क्षेत्र के गांव सिरोंधन के प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता अभियान पखवाड़े के तहत कला प्रतियोगिता का आयोजन में 105 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। शनिवार को गांव सिरोंधन के प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए मेक लूब्रिकेंट भारत पेट्रोलियम के सौजन्य से कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को कंपनी की ओर से पुरुस्कार प्रदान किये गए तथा सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिये गये। विद्यालय के स्टाफ़ को सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान संजय यादव और प्रधानाध्यापिका संपुल यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मेक लुब्रीकेंट भारत पेट्रोलियम के पश्चिमी यूपी क्षेत्रीय प्रबंधक सोमरिता बेर...