मुरादाबाद, अप्रैल 7 -- विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय कालाझांडा में छात्रों की विदाई एवं परीक्षाफल वितरित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरस्वती पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात वार्षिक परीक्षा में प्रत्येक कक्षा से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को शील्ड और मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया और सभी छात्रों को परीक्षाफल का वितरण किया गया। परीक्षाफल पाकर सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे। इसके बाद विद्यालय से कक्षा 8 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को भावभीनी विदाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कमाना की गई और कक्षा छह में नवीन प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं का रोली और तिलक लगाकर विद्यालय में स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पीयूष कुमार प्रशांत, विवेक आर्य, इंचार्ज अध्यापक राजेश कुमार हितैषी, विजयपाल सिंह, सोमवती शर्मा, आश...