मऊ, जुलाई 21 -- मधुबन। तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय आदमपुर दरगाह के प्रांगण में सोमवार को रसेल वाइपर सांप मिलने से विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने सांप को पकड़ा, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। प्राथमिक विद्यालय आदमपुर दरगाह के प्रांगण में सुबह विद्यालय खुलने के कुछ घंटे बाद सफाई कर्मी रामलाल को विद्यालय बाउंड्री वाल के एक कोने में सांप बैठा मिला। पहले तो उन्हें लगा कि शायद यह अजगर है। लेकिन बाद में ध्यान से देखने पर पता चला कि ये रसेल वाइपर है जो एशिया में पाई जाने वाली सबसे ज़हरीली प्रजातियों में से एक है। जिसके बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया। यहां पढ़ने वाले छात्रों में दहशत फैल गई। सूचना पर ग्रामप्रधान सहित कई अन्य लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामप्रधान ने इसकी सूचना सक्षम अधिकारि...