मुरादाबाद, मई 9 -- क्षेत्र के ग्राम चकफाजलपुर के प्राथमिक विद्यालय में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे कुंदरकी के आईटीएम ग्रुप शिक्षण संस्थान के प्रशासक आरिफ एडवोकेट रहे। उन्होंने चकफाजलपुर प्राथमिक विद्यालय बारे के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीईओ त्रिलोकी नाथ ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय अब बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में प्राथमिक विद्यालय के छात्र अग्रणी रह रहे हैं। सरकार ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र के विद्यालयों पर विशेष रूप से काम कर रही है। इस मौके पर आईटीएम ग्रुप की ओर से विद्यालय की सभी शिक्षक शिक्षिकाओं रसोइयों एवं अन्य कर्मचारियों को उपहार एवं 12 मेधावी छात्रों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ...