सुल्तानपुर, अप्रैल 27 -- चांदा, संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय ढाखापुर की शिक्षा व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। शनिवार पता चला कि विद्यालय में दो शिक्षक नहीं पहुंचे हैं न ही कोई उनकी सूचना ही है। वहीं विद्यालय में छात्रों के लिए मध्यान्ह भोजन ही बन रहा है। विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के ग्रामसभा ढाखापुर में नौनिहालों की शिक्षा व्यवस्था राम भरोसे है। सूचना बोर्ड के अनुसार वैसे तो यहां पर एक प्रधानाध्यापक सहित दो सहायक अध्यापक व तीन शिक्षा मिश्र शिक्षक के रूप में तैनात हैं। परन्तु शनिवार को यहां दो शिक्षक गायब रहे। जब मध्यान्ह भोजन के बारे में जानकारी ली गयी तो जानकारी मिली कि भोजन भी नही बन रहा है। इस सम्बन्ध में जब वहा तैनात प्रधानाध्यापक बबिता सिंह से बात की गई तो उनके द्वारा कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया गया। वहीं ग्रामीण रमेश ने बताया ...