सुल्तानपुर, अगस्त 26 -- कुड़वार, संवाददाता क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय में भाजपा मंडल अध्यक्ष की दादी की पुण्यतिथि मनाने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी होने पर शिक्षा विभाग द्वारा जांच कर कार्रवाई की बात कही जा रही है। मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर के प्रांगण में हेड मास्टर शिवानी श्रीवास्तव की मौजूदगी में भाजपा के कुड़वार मंडल अध्यक्ष की दादी की पुण्यतिथि मनाई गई ।विद्यालय में शिक्षण काल में मनाए गए कार्यक्रम में बच्चों से भी उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कराई गई। जबकि सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी परिषदीय विद्यालय में कोई भी राजनीतिक या व्यक्तिगत कार्यक्रम नहीं आयोजित हो सकता। साथ ही पूर्व में इसी विद्यालय में तैनात और मौजूदा समय में बहुबरा प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर धर्मेंद्र बंसल भी स्कूल टाइम में अपना ...