कौशाम्बी, फरवरी 25 -- राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छठवें दिन प्राथमिक विद्यालय अगियौना के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण रैली अंतर्गत विद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कैप्टन अबू तलहा अंसारी ने शपथ दिलाई। प्राथमिक विद्यालय अगियौना में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का मंगलवार को छठा दिन था। छठवें दिन विद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्यक्रम हुआ। सबसे पहले बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इसके बाद वृहद पौधरोपण शिक्षकों एवं स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा किया गया। रैली निकालकर बच्चों ने जन-जन को जागरूक किया। रैली में इरशाद हुसैन, गुलाम मोहिउद्दीन, मो. अयान, एहतेशाम, समृद्धि, शिखा, दीक्षा, तस्कीन, सदफ, सेफा, नाज़ इत्यादि छात्रों नें पेड़ पौधे मत करें नष्ट, सांस लेने में होगा क...