मुंगेर, सितम्बर 21 -- तारापुर,निज संवाददाता। अफजलनगर रविदास टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में दो महीने से बंद एमडीएम को लेकर शनिवार को आक्रोशित अभिभावकों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार का घेराव किया। अभिभावकों का आक्रोश इस कदर था कि स्थिति तनावपूर्ण हो गई। प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि विद्यालय में एमडीएम संचालन के लिए आवश्यक राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। बैंक खाते से भुगतान की निकासी संभव नहीं है ,क्योंकि नए प्रभारी के नाम तीनों खातों को अद्यतन नहीं किया गया है। नियम के अनुसार खातों में नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) के स्तर से की जाती है। परंतु बीईओ कंचनलता द्वारा प्रति खाता एक हजार रुपये की मांग की जा रही है। गांव के अभिभावक तनिक लाल दास, नारायण दास, कमली देवी, मंगली देवी, जू...