मेरठ, मई 8 -- सरधना। दुर्वेशपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक छात्र को सांप के काटने की सूचना से हड़कंप मच गया। छात्र को तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उपचार कर सांप काटने की बात से इंकार किया और हाथ में मामूली चोट लगी होने की बात बताई। आहद पुत्र जावेद गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन का छात्र है। बुधवार को लंच दौरान जमीन पर बैठकर साथियों के साथ खेल रहा था। उसे दाहिने हाथ की हथेली पर कुछ चुभने का अहसास हुआ। कुछ देर बाद उसे तेज दर्द हुआ तो उसने अध्यापक को हाथ दिखाया। अध्यापक को सांप काटने का शक हुआ। छात्र के हाथ में बंद लगाया और उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे लेकर तुरंत सीएचसी पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने जांच की तो पता चला उसे सांप नहीं काटा, चोट लगी है। परिजनों ने राहत की सांस ली। सीएचसी प्रभारी डॉ. सं...