बस्ती, सितम्बर 7 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। परशुरामपुर थाना क्षेत्र के जोगापुर गांव में चोर प्राथमिक विद्यालय के किचन का ताला तोड़ कर किचन में रखा चावल तथा बर्तन चुरा कर भाग रहे थे। घटना को विद्यालय के बगल घास काट रही गांव की महिलाओं ने देखा। चोर विद्यालय के अंदर से राशन की बोरी तथा बर्तन चुरा कर फरार हो रहे थे। महिलाओं ने इसकी जानकारी विद्यालय के बगल बैठे ग्रामीण को दिया। जब तक ग्रामीणों ने दौड़ कर चोरों को पकड़ने का प्रयास किया तब तक बाइक सवार चोर विद्यालय से चोरी किया बर्तन व राशन वहीं फेंक कर फरार हो लिए। दो चोर बाइक से फरार हुए, जबकि तीसरा चोर करीब के गन्ने के खेत में घुस गया और वहां से भागने में सफल रहा। सूचना पर पर पहुंची घघौवा चौकी पुलिस घटना की जांच कर रही है। घघौवा पुलिस चौकी के प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि मामला जानकार...