देहरादून, सितम्बर 29 -- ऋषिकेश। मुनि की रेती स्थित शीशमझाड़ी में प्राथमिक विद्यालय के पेयजल टैंक में गंदगी को लेकर स्थानीय लोग भड़क गए। उन्होंने स्कूल में प्रदर्शन करते हुए प्रधानाचार्य पर लापरवाही का आरोप लगाया। दावा किया कि पानी की टैंकर में बंदर भी उछल-कूद कर रहे हैं। इसी पानी को नौनीहाल न सिर्फ पी रहे हैं, बल्कि मिड डे मील में भी इसका उपयोग किया जा रहा है। नाराज लोगों को समझाते हुए प्रधानाचार्य ने शीघ्र टैंक की सुरक्षा की आवश्यकता इंतजाम करने का भरोसा दिया, जिस पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...