अमरोहा, नवम्बर 14 -- मंडी धनौई। गुरुवार को संविलयन विद्यालय देहरा कादर बख्श में चुचैला कलां की न्याय पंचायत स्तरीय प्राथमिक व जूनियर वर्ग की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ योगेंद्र सिंह व नीतू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्राथमिक स्तर पर बालक व बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में अंश कुमार व आयशा, 100 मीटर दौड़ में अंश कुमार व दीपा, 200 मीटर दौड़ में रवि व प्रतिभा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में अंश प्रथम रहे। लंबी कूद में अंश व दीपा, सुलेख प्रतियोगिता में सादान व आलिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर पर 100 मीटर दौड़ में शिवा व खुशी, 200 मीटर दौड़ में अक्षय व अर्चना, 400 मीटर दौड़ में अक्षय व तेजस्वी, 600 मीटर दौड़ में अंकुश व खुशी, लंबी कूद में अंकुश व तेजस्वी, सुलेख प्रतियोगिता में मयंक व सोनी...