अमरोहा, अक्टूबर 1 -- हसनपुर। विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बसेड़ा खुर्द में विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का समापन रावण दहन के साथ हुआ, जिसने बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया। इस दृश्य ने बच्चों व ग्रामीणों में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद कक्षा चार व पांच के विद्यार्थियों ने रामायण का नाट्य मंचन प्रस्तुत किया। बच्चों को दशहरा पर्व का महत्व समझाने के लिए एक मूवी भी दिखाई गई। वहीं, बच्चों ने राम भजनों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाध्यापक डा.भूपेंद्र सिंह ने बच्चों को रामायण की संक्षिप्त कथा सुनाई। बच्चों को रामायण के प्रत्येक पात्र से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। रावण दहन के उपरांत प्रसाद स्वरूप बच्चों को खीर वितरित की गई। इस दौरा...