खगडि़या, नवम्बर 18 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के गोगरी प्रखंड अन्तर्गत पौरा थाना के प्राथमिक विद्यालय छोटी फुलवड़िया में सोमवार को विद्यालय परिवार द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर पूर्व शिक्षिका अर्चना पाण्डे को विदाई दी गई। बच्चों और शिक्षिकों का प्यार पाकर शिक्षिका भावुक हो गई। गला रुंध गया। बताया गया कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित टीआरई थ्री की परीक्षा में सफल होकर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की अर्चना पाण्डे पौरा थाना के प्राथमिक विद्यालय छोटी फुलवड़िया में सामान्य शिक्षक के रूप में योगदान किया। अपनी कर्मठता,मधुरभाषिता, बच्चों के प्रति स्नेह और बच्चों से अत्यधिक जुड़ाव के साथ पढ़ाने के नित्य नए कौशलों के प्रयोग से मात्र दो साल में ही लोकप्रिय हो गए। हाल ही के दिन में उत्तर प्रदेश बाल विकास परिजोजना में इनका चयन आंगनबाड़ी पर्यवे...