किशनगंज, जुलाई 27 -- किशनगंज, संवाददाता। डुमरिया प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वार्ड पार्षद दीपाली सिंह की मौजूदगी में व कॉर्डिनेटर अजय दत्ता की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नई प्रधान शिक्षिका पुष्पांजलि कुमारी ने पदभार लिया। विद्यालय की शिक्षिका ने वार्ड पार्षद दीपाली सिंह व विद्यालय नई प्रधान शिक्षिका पुष्पांजलि कुमारी का बुके देकर स्वागत किया गया। बैठक में अभिभावकों के साथ विद्यालय के पठन-पाठन को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिसमें अभिभावकों से राय भी लिया गया। स्कूल की प्रधान शिक्षिका ने अपने विचार व्यक्त किए। वार्ड पार्षद दीपाली सिंह ने कहा कि समय-समय पर विद्यालय में अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है। ताकि अभिभावकों से ये राय ली जा सके की विद्यालय में बच्चों ने क्या ...