प्रयागराज, जुलाई 19 -- प्राथमिक विद्यालय ताजुद्दीनपुर में शुक्रवार को एक अभिभावक ने हंगामा किया। शिक्षिकाओं के साथ मारपीट की। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी का शांतिभंग में चालान कर दिया। चर्चा है कि उसकी बेटी स्कूल में पढ़ती है। सरकारी आर्थिक सहायता को लेकर उसने हंगामा किया। थरवई पुलिस को दी गई तहरीर में प्रधानाध्यापिका शिखा श्रीवास्तव ने आरोप लगाया की अनिल यादव शुक्रवार को विद्यालय पहुंचा। शिक्षिकाओं के साथ मारपीट की। विद्यालय में अफरातफरी मच गई। मारपीट में शिक्षिका तनूजा मिश्रा घायल हो गईं। पुलिस आरोपी अभिभावक अनिल यादव को हिरासत में ले लिया और शांति भंग में चालान कर दिया था। शनिवार को पुलिस ने घायल शिक्षिका तनूजा मिश्रा को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा। इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द गौतम ने बताया कि आरोपी का शांति भंग में चालान क...