सुल्तानपुर, अप्रैल 11 -- फोटो नं.-बच्चों और शिक्षकों के साथ खंड शिक्षा अधिकारी मेधावी छात्रों और सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया गया सम्मानित गोसाईगंज,संवाददाता जयसिंहपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मूंगर में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। यहां कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. रोहित दूबे ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मिश्रा और विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान अनूप वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति तथा कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया ग...