मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 11 -- औराई। प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर से बुधवार की रात चोरों ने सबमर्सिबल की चोरी कर ली। इस संबंध में प्रधान शिक्षिका अनुजा कुमारी ने थाना और बीइओ को आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को 9:30 बजे स्कूल पहुंची तो ग्रामीण और वार्ड सदस्य ने बताया कि चोरों द्वारा सबमर्सिबल की चोरी कर ली गई है। इससे पहले मटिहानी बालक व मटिहानी कन्या मध्य विद्यालय में भी सबमर्सिबल की चोरी कर ली गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...