बलरामपुर, जून 26 -- बलरामपुर, संवाददाता। शिक्षा क्षेत्र श्रीदत्तगंज के प्राथमिक विद्यालय मनयरिया प्रथम में प्राथमिक विद्यालय मनियरिया द्वितीय को समायोजित करने का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस विद्यालय से छात्र पढ़कर आईएएस, आईपीएस, आईआईटी एवं नासा में वैज्ञानिक पद पर कार्य कर रहे हैं। ऐसे में इस विद्यालय का समायोजन करना गलत है। ग्रामीणों ने बीईओ को मांग पत्र देकर विद्यालय को समायोजित करने के बजाय छात्र संख्या बढ़ाने की मांग की है। मनियरिया गांव के राम प्रसाद, राकेश कुमार, दुर्गा सिंह, सुरेश सिंह, बलवीर सिंह, अमित सिंह, अमित कुमार व शिव मोहन आदि ग्रामीणों ने सामूहिक हस्ताक्षर कर खंड शिक्षाधिकारी श्रीदत्तगंज को मांग-पत्र देकर प्राथमिक विद्यालय मनियारिया प्रथम एवं द्वितीय को अलग-अलग रखते हुए छात्र संख्या बढ़ाकर विद्यालय ...