गोपालगंज, जनवरी 25 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। कटेया थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मंझरिया में अज्ञात चोरों ने एक बार फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने विद्यालय कार्यालय का दरवाजा तोड़कर म्यूजिक सामग्री एवं वर्ग कक्ष की चाबी गुच्छ चोरी कर ली। चोरों ने पहले कार्यालय का ताला काटा, लेकिन गेट नहीं खुला। क्योंकि प्रधानाध्यापक द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा के लिए लॉकर लॉक लगाया गया था। इसके बाद चोरों ने लोहे के रॉड से दरवाजे का कब्जा तोड़कर भीतर प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पंचदेवरी पिकेट प्रभारी अरुण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और विद्यालय परिसर में पहुंचकर घटना की छानबीन की। पुलिस ने टूटे दरवाजे, ताले और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। विद्यालय के प्रधानाध्य...