शामली, नवम्बर 7 -- शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय भभीसा में कृष्णा कॉस्टेलेशन प्रालि.मेरठ एवं शामली जन सेवा समिति के तत्वावधान में पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल द्वारा सभी बच्चों को निशुल्क बैग वितरित किए गए।मुख्य अतिथि पूर्व आईजी विजय कुमार गर्ग ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।राजेश्वर बंसल ने भविष्य में भी विद्यालय से जुड़े रहने का आशीर्वाद बच्चों को दिया।कार्यक्रम का संचालन अनुज राठी ने किया। ग्राम प्रधान हरेंद्र जावला ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। आदि का पूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रणधीर सिंह, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अजय मलिक, राहुल जैन, समाजसेवी कुलदीप नाला, कृष्णपाल, सचिन, मोनिका, दीप्ती, रीना, शिखा उपस्थित रहे।

हिंद...