एटा, अगस्त 29 -- ब्लॉक सकीट क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बेलामई के प्रभारी प्रधानाध्यापक को निरीक्षण में तीन बार बंद मिलने और अनियमितता मिलने पर निलंबित किया गया है। बीएसए ने बताया कि निरीक्षण में मिलने वाली अनियमितताओं को दूर करने के लिए बार-बार निर्देशित करने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ। शुक्रवार को बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय बेलामई के प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय निरीक्षण में तीन बार बंद मिला। इस पर प्रभारी प्रधानाध्यापक को कार्यशैली में बदलाव कर नियमित विद्यालय खोलने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही निरीक्षण में मिली अनियमितताओं को भी दूर नहीं कराया गया। लगातार अनियमितता बरते जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...