गंगापार, अगस्त 8 -- दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं प्राथमिक विद्यालय बीरापुर के प्रांगण में पानी भर गया है। पानी निकालने के किसी तरह की कोई व्यवस्था न होने के कारण विद्यालय परिसर में थोड़ी सी बारिश के बाद ही पानी भर जाता है जिससे बच्चों को स्कूल तक पहुचने में दिक्कत आ जाती है। गुरुवार रात व शुक्रवार दिन में हुई बारिश से पूरा विद्यालय प्रांगण तालाब की तरह भर गया है जिससे बच्चों को आने-जाने में समस्या उत्पन्न हो रही है और पठन-पाठन कार्य बाधित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...