मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मड़वन, एक संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय बरौना में गुरुवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 68 नामांकित छात्रों का वजन, ऊचाई, दांत, त्वचा, आंखों सहित विभिन्न स्वास्थ्य मापदंडों की जांच की गई। डॉ. रविप्रकाश ने बताया कि स्वास्थ्य जांच के बाद जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई। मोबाइल हेल्थ टीम की चिकित्सक डॉ. रेखा ने सभी छात्रों की बारीकी से जांच की और अभिभावकों एवं शिक्षकों को बच्चों के स्वास्थ्य, खानपान और स्वच्छता को लेकर आवश्यक परामर्श दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...