खगडि़या, जनवरी 28 -- प्राथमिक विद्यालय बरुणय स्थान में बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी प्राथमिक विद्यालय बरुणय स्थान में बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी खगड़िया। जिले के नदी पार दियरा इलाक़े में भी स्कूली बच्चों ने धूमधाम से गणतंत्र के महापर्व को मनाया। प्राथमिक विद्यालय बरुणय स्थान के बच्चों ने शिक्षकों से साथ देश-भक्ति नारे लगाते हुए। गांव का भ्रमण किया। प्रभात फेरी में अभिषेक कुमार महात्मा गांधी के रूप में,स्वाति कुमारी इंदिरा गांधी के रूप में और प्रीति कुमारी भारत माता के रूप में झांकी में शामिल हुए। राधिका एवं वैष्णवी कुमारी ने कार्यक्रम का संयोजन किया। प्रभातफेरी के बाद स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक रघुनंदन ठाकुर ने झंडोत्तोलन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में रीतिका, सपना,अंजली,प्रीति और स्वाति कुमारी ने देश भक्ति गीत पर रिकार्डिंग डांस प्रस्त...