गोंडा, मई 19 -- करनैलगंज। आयुष विभाग की ओर से सोमवार को प्राथमिक विद्यालय बरगदी कोट में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षक आदर्श मिश्रा द्वारा बच्चों को त्राटक योगाभ्यास कराया गया, जो एकाग्रता बढ़ाने में सहायक है। योग प्रशिक्षक ने बच्चों को मानसिक संतुलन बनाए रखने, एकाग्रता बढ़ाने तथा स्मरण शक्ति को मजबूत करने के लिए अनेक सरल व प्रभावी योग टिप्स भी बताए। आदर्श मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. इंद्रजीत जी के निर्देशन में आयोजित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...