कौशाम्बी, जुलाई 17 -- मंझनपुर, संवाददाता। बीआरसी मंझनपुर के प्राथमिक विद्यालय बभनपुरवा में गुरुवार को शिक्षकों व बच्चों की ओर से पौधरोपण किया गया। शिक्षकों ने बच्चों को पेड़ पौधों के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रोपित किए गए पौधों में क्यूआर कोड जनरेट कर पौधों के विषय में डिजिटल जानकारी स्टोर की गई। बेसिक शिक्षक परिवार कौशांबी शिक्षकों का एक ग़ैर राजनैतिक समूह है जो अपनी शैक्षिक गतिविधियों, नवाचारों और पर्यावरण संरक्षण की विभिन्न गतिविधियों के कारण जनपद में एक अलग पहचान बनाने में सफल हुआ है। परिवार ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौशाम्बी के संरक्षण में 15 दिवसीय पौधरोपण पखवाड़े के तीसरे संस्करण के तहत गुरुवार को विद्यालय परिसर में पांच पौधों का रोपण किया। इस दौरान टीम के तकनीकी एक्सपर्ट अवनीश यादव ने हर एक पौधे के बारे में जानकारी ...